BCECE Application Form Online 2023: बिहार BCECE फार्म 2023 के लिया ऐसे अप्लाई करें।

BCECE Application Form Online 2023: आप चाहते हो बिहार के अलग-अलग कॉलेज में कृषि, चिकित्सा, फार्मसी या इंजीनियरिंग में दाखिला कराना तो आप आसानी से करा सकते हो आप सभी के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से BCECE Application Form Online 2023 जानकारी दे दिया है।

BCECE Application Form Online 2023 आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपना सकते हैं 7 मई 2023 से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है आप सभी विद्यार्थी को बता दें कि अंतिम तिथि से पहले यानी कि 2 जून 2023 से पहले आवेदन प्रक्रिया को आप पूरा कर सकते हैं तभी आप परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे इसका लिंक हमने नीचे दे दिया है।

BCECE Online Form 2023 – Overview

Name of the Board BIHAR COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION BOARD
Name of the Exam? BIHAR COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION (BCECE)-2023
Name  of the Article BCECE Online Form 2023
Type  of Article  Latest Update
Online Application Status? Online Application Process Stars and In Process Now….
Required Age Limit? 17 to 31 yr
Mode of Application? Online
Online Application Form Starts From? 7.05.2023
Last Date of Online Application? 02.06.2023 (11:59 P.M.)
Official Website Click Here

BCECE Application Form Online 2023

Bihar Combined Entrance Competitive Examination 2023 के तरफ से नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है आप सभी विद्यार्थी अधिकारिक सूचना को पढ़ सकते हैं हमने आपको इस पोस्ट में विस्तार से BCECE Application Form Online 2023 इसके बारे में जानकारी प्रदान कर दिया है।

BCECE Application Form Online 2023
bcece 2023 syllabus pdf download

BCECE Application Form Online 2023 दाखिला कराने के लिए आपको परीक्षा में भाग लेना होगा उससे पहले आप सभी को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अप्लाई करना होगा तभी आप भाग ले पाएंगे इसके लिए हम आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की सारी जानकारी हमने नीचे प्रदान कर दिया है ताकि आप आसानी से आवेदन का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है आप आसानी से कर पाएंगे साथ साथ इसका लिंक हमने नीचे महत्वपूर्ण बॉक्स में दे दिया है ताकि आप जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सके।

Required Educational Qualification of BCECE Online Form 2023?

हम आपको शैक्षणिक योग्यता जुड़ी जानकारी दे दिया है जो नीचे इस प्रकार से है।

Engineering And Technology (4 Year Course) (bcece btech application form 2023 )

  • आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए जिसमें Physics/ Mathematics/ Chemistry/ Computer Science/ Electronics/ Information Technology/ Biology/ Informatics practices/ Biotechnology/ Technical Vocational Subject/ Agriculture / Engineering Graphics / Business Studies / Entrepreneurship as per Annexure-7. Agriculture stream (for Agriculture Engineering)
  • सभी विषय में काम से काम आवेदक 40% अंक से पास होना चाहिए।

Pharmacy Stream ( bcece b pharma application form 2023 )

  • अगर आप किसी एक विषय में जैसे कि गणित और जीव विज्ञान में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Medical Stream ( bcece b.sc nursing 2023 application form) 

  • आप आवेदक किसी एक विषय के English, Physics, Chemistry and Biology Subjects साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

Agriculture Stream ( bcece agriculture application form 2023 )

  • आपको I.Sc / I.Sc In Agriculture में पास होना चाहिए।

BCECE Application Form 2023 Last Date

Online Registration Starting Date 07.05.2023
Online Registration Closing Date 02.06.2023
Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card / UPI and submission of the Online Application Form of Registered Candidate 03.06.2023
Online Editing of Application Form 04.06.2023 to 05.06.2023
Uploading of Online Admit Card यथा समय सूचित किया जायेगा
Proposed Date of Examination यथा समय सूचित किया जायेगा

Required Documents For bcece b pharma application form 2023?

  • Email 🆔
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • English & Hindi Signature
  • Aadhaar Card
  • Net Banking / Debit Card / Credit Card / UPI आदि

How to Apply BCECE Application Form Online 2023?

आप सभी परीक्षार्थी नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जो इस प्रकार से दिया गया है।

Step-One (Registration) :

  • BCECE Application Form Online 2023 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद Online Application Portal Of BCECE-2022 विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा।
  • तब आपको वहां पर Apply Online विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आप को New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • तब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल कर आ जाएगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक सही-सही भर देना है।
  • अंत में सबमिट बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

Step-Two (Personal Information)

  • पंजीकरण पूरा होने के बाद लॉगिन पेज पर आना होगा।
  • तब आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज कर देनी होगी।

Step-Three (Upload Photo & Signature)

  • अब आप सभी को अपने जरूरी दस्तावेज तो अपलोड कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक करना है।

Step-Four (Educational Information)

  • अब आपको शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको उसे सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step-Five (Preview your Application)

  • तब आपके सामने आवेदन पत्र का प्रीव्यू खुलकर आ जाएगा।
  • उसके बाद आवेदन पत्र को सही से जांच कर लेना है।
  • उसके बाद आपको आगे की तरफ प्रस्थान करना है।

Step-Six (Payment of Examination Fee)

  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Step-Seven (Download Part-A & Part-B)

  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद आपको डाउनलोड पार्ट A और डाउनलोड पार्ट B दोनों को प्रिंट आउट कराकर सुरक्षित रख लेना है।

Important Link

Quick Links Apply Online 
Notification of BCECE-2023
Prospectus
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

सारांश

हमें आपको इस पोस्ट के माध्यम से BCECE Application Form Online 2023 इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करती है ताकि आप जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म को भर सके और इसकी तैयारी कर सकें इसकी सभी जानकारी दी गई है आप शुरू से लेकर अंत तक इसे पढ़ सकते हैं।

अगर आपने आज तक इस पोस्ट को पढ़ा है तो हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बेहद ही पसंद आया होगा जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और कमेंट भी कर सकते हैं अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन नहीं किया है तो जल्द से जल्द ज्वाइन कर ले।

FAQ’s BCECE Application Form Online 2023

What is the age limit for BCECE exam 2023?

The candidate should be 17 years of age for medical and agricultural courses, however, for engineering and pharmacy courses there is no age limit.

Who is eligible for BCECE 2023?

Qualification: Candidate must pass the 12th class from recognised board. Candidates can also take admission in engineering courses on the basis of JEE Main scores. Age Limit: There will be no age limit criteria to apply. Marks: Candidate must score minimum 45% aggregate marks (40% for reserved category).

Leave a comment